राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली के पोल से टकरा जाने की खबर सामने आयी है। घटना करमीसर रोड़ की है। जहां पर बिजली के पोल से ट्रक टकरा गया। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह ट्रक बिजली के पोल से टकरा गया। बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होते हुए एक साईड की ओर झुक गया है। वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का शार्ट सर्किट नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थाानीय लोगों का कहना है कि सड़क के बीच में पोल होने से यह घटना हुई है।








