Ed Action राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ईडी ने कांग्रेस विधायक के घर से करीब 50 करोड़ का सोना जब्त किया है। ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। ईडी ने करीब 40 किलो सोना जब्त किया है। ईडी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से करीब 40 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत 50.33 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह सोना दो लॉकर से बरामद हुआ है। इस मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र मुख्य आरोपी हैं। उन्हें सिक्किम से पकड़ा गया था, जहां वे एक कसीनो को लीज पर देने के लिए गए थे। वीरेंद्र फिलहाल जेल में हैं और ईडी ने उन्हें इस मामले का मुख्य आरोपी बताया है।
इस कार्रवाई के साथ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी की ओर से अब तक की गई कुल संपत्ति की जब्ती 150 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। इससे पहले ईडी ने लगभग 21 किलोग्राम सोने की छड़ें, नकदी, सोने और चांदी के आभूषण, बैंक खाते और महंगे वाहनों के रूप में 103 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। ईडी की जांच में यह सामने आया है कि किंग567, राजा567 आदि के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर निर्दोष खिलाडिय़ों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इसमें जो राशि मिली थी उसे म्यूल अकाउंट्स के जरिए पूरे भारत में बैठे लोगों को भेजा गया था।





