HTML tutorial

युवाओं ने जो ठाना कर दिखाया,अब नहीं होंगे पक्षी परेशान





लूणकरणसर लोकेश बोहरा की रिपोर्ट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने लिए तो सभी घर बनाते ही लेकिन कुछ विरले लोग भी होते हैं। जो कि बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भी काम करते हैं। ऐसी ही मिशाल पेश कि है लूणकरणसर के दलिया गोै सेवा समिति के युवाओं ने। युवाओं ने पक्षियों के लिए जनसहयोग से एक रैन बसारा बनाया है। जिसमें एक साथ सैकडों पक्षी बैठ पाएंगे। समिति के अध्यक्ष दीनदयाल ने बताया इस रैन बसेरे को बनाने के लिए पूरी टीम व्यापारी भाइयों के सहयोग से बना है । लूणकरणसर के व्यापारी दीनदयाल गोदारा ने बताया इसको बनाने में करीब ढाई महीने लगे और इसकी लागत 500000 आई । इतनी शानदार तरीके से कलाकारों ने इसका निर्माण किया । करीब ढाई हजार पक्षी इसके अंदर रह सकते हैं। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए और पूरे कस्बे में इसकी वाहवाही हो रही है। यहां तक की स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने दलिया गौ सेवा समिति के टीम को धन्यवाद किया और उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।

error: Content is protected !!