Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुरानी रंजिश को लेकर महिला का रस्सी से गला घोटने का प्रयास करने और नकदी,आभूषण लेकर फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी की है। इस सम्बंध में धीरदेसर चोटियान गांव निवासी दीनदयाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह आदर्श कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित एक खेत काश्त करता है।
करीब तीन माह पूर्व आरोपी गौरीशंकर ़ ने कारखाना के आगे गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर झगड़ा किया। इसके बाद उन्होंने इस बातचीत को मामूली समझते हुए समझौता कर लिया। धीरे-धीरे आरोपी गौरीशंकर ने उससे दोस्ती कर ली ओर नजदीकियां बढ़ा ली।
बुधवार शाम को करीब 5 बजे गौरीशंकर मीणा उसकी ढाणी में आया और कहा कि उसका जन्मदिन है। जिसकी पार्टी खेत में करेंगे। जिसके बाद साथ में ले गया। रास्ते में एक अन्य आदमी मिला। उससे कहा कि ये मेरा दोस्त हैं, तुम इसके साथ खेत चलो, मैं दूसरे दोस्तों का लेकर आ रहा हूं।
फिर गौरीशंकर का साथी मुझे मोटरसाइकिल से पुंदलसर फांटा से जैसलसर जाने वाले रास्ते पर ले गया। फिर थोड़ी देर बाद उसे सूचना मिली कि आरोपी गौरीशंकर मीणा ने ढाणी में घुसकर उसकी पत्नी सुमित्रा को जान से मारने की नियत से पहले लाठी से पिटाई की ओर बाद में रस्सी से गला घोंटकर मारने की कोशिश की है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी सुमित्रा बेहोश हो गई है। जब वह ढाणी पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि आरोपी गौरीशंकर मीणा ने उसकी पत्नी को मारने की कोशिश की और उसके बेहोश हो जाने पर सोने-चांदी के आभूषणों सहित 15 हजार रुपए की नकद लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।