राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में गैंगस्टर के धमकी भरे कॉल लगातार जारी है। बीते दिनों नागौर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद नागौर के ही शराब व्यापारी से फिरौती मांगी गयी थी। अब एक बार फिर एक डॉक्टर से फिरौती मांगी गयी है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर न्यूरोसर्जन से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। डॉक्टर को वॉट्सऐप पर कॉल कर फिरौती देने की बात कही। फिरौती नहीं देने पर डॉक्टर का हॉस्पिटल बंद कराने और नागौर के कुचामन में व्यापारी जैसा हाल करने की धमकी दी।
डॉक्टर की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसपी ने डॉक्टर की सुरक्षा के लिए एक गनमैन भी तैनात कर दिया है। डॉ. दीपक आनंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 7 अक्टूबर को उनके वॉट्सऐप पर विदेशी नंबरों से कॉल आई है। धमकी भेजने वाले नंबरों की जांच की जा रही है। मंगलवार को डॉ. को एसपी की ओर से गनमैन भी दिया गया है।डॉ. दीपक आनंद श्रीगंगानगर के सेक्टर-17 में हनुमानगढ़ रोड पर आनंद हॉस्पिटल के संचालक हैं। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर दीपक आनंद ने बताया- 7 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे उनके वॉट्सऐप नंबर पर विदेशी नंबरों से से हैलो का मैसेज आया।
इसके बाद उसी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, जिसे डॉक्टर ने इग्नोर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने वॉयस मैसेज भेजकर 5 करोड़ मांगे। पैसे नहीं देने पर हॉस्पिटल बंद कराने और पिछले हफ्ते नागौर के कुचामन में व्यापारी जैसा हाल करने की धमकी दी गई।