पुनरासर धाम को रेल सेवा से जोडऩे की मांग,व्यापार मंडल अध्यक्ष राठी ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज रेल राज्य मंत्री रवनीत ङ्क्षसह बिटïटू बीकानेर में रहें। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के साथ बिट्टू ने आचार्य तुलसी समाधी स्थल श्रद्धासुमन अर्पित किए। नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में भारतीय रेल्वे मजदूर संघ के अधिवेशन समारोह में बीकानेर रेल राज्य मंत्री बिट्टू को राठी ने ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन में राठी ने बताया कि द्वारिका सनातन धर्म का मुख्य धार्मिक स्थल है लेकिन बीकानेर से द्वारिका के लिए कोई भी ट्रेन वर्तमान में नहीं है। बीकानेर के आम नागरिकों के लिए बीकानेर से द्वारिका के लिए सीधी ट्रेन की मांग रखी। राठी ने कहा कि इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेलयात्रा में 50 फीसदी किराए में छूट प्रदान की जाए, केन्सर पीडि़तों को वर्तमान में ऑनलाईन टिकट नही मिलता, इस नियम में संशोधन किया जाए, बीकानेर स्टेशन के प्लेफार्म की लम्बाई बढाई जाए, बीकानेर लुधियाना, पुष्कर, अजमेर, ब्यावर को सीधा रेल लाईन से जोड़ा जाए, बीकानेर प्लेटफॉर्म से वन्दे भारत ट्रेन यथाशीघ्र चालु करवाया जाए, बीकानेर से दिल्ली की इन्टसिटी/जन शताब्दी ट्रेन की मांग, बीकानेर से कोलायत, रामदेवरा के लिए ट्रेन की संख्या बढाई जाए, बीकानेर से हावड़ा के लिए ट्रेन की संख्या बढाई जाए, बीकानेर रेलवे को बीकानेर से उदयपुर के लिए ट्रेन दी जाए। ट्रेन संख्या 12553/54 बैशाली एक्सप्रेस का आरम्भ से समापन नई दिल्ली के स्थान पर बीकानेर या लालगढ जंक्शन रखा जाए। इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 12991/12992 उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर तक की जाए, हावड़ा से बीकानेर के लिए प्रत्येक शुक्रवार 40 मिनट के अंतराल में दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

 

ट्रेन सं.12496 प्रताप एक्स. 22:45 बजे तथा हावड़ा-बीकानेर एक्स 22:25 बजे रवाना होती है। इन दोनों में से किसी एक का संचालन दिवस बदल दिया जाए। इसके अलावा राठी ने दुरंतो एक्सप्रेस व बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, लालगढ – जैसलमेर वाया रामदेवरा ट्रेन में टीएसएस लगाने, बीकानेर -पुरी ट्रेन के खाली रैक से चलाने की मांग के साथ बीकानेर के धार्मिक स्थल पूनरासर, सूड़सर को रेल मार्ग जोडऩे की मांग रखी। राठी ने कहा कि यदि रेलवे द्वारा मांग पर आवश्यक कार्यवाही कर समाधान किया जाए तो ना केवल बीकानेर के आम नागरिक अपितु बीकानेर व्यापार जगत में भी सरकार की ख्याति बढ़ेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष राठी के साथ, सचिव संजय सांड , विजय बाफना, वेद अग्रवाल, प्रकाश राठी, विलीयम शर्मा मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!