Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सावण के पहले ही दिन आज बीकानेर में जमकर इन्द्र देवता मेहरबान हुए। जमकर बारिश हुई और शहर की सड़के जलमग्न हो गयी। इसी बीच अलग-अलग क्षेत्रों से कुछ ऐसी भी तस्वीरें आयी है जो कि कभी हादसों को न्यौता भी दे सकती है। आज हुई बारिश में केईएम रोड़ पर नहर सा नजारा दिखा। जहां पर लोग अपनी बाइकों को संभालते हुए दिखाई दिए।
वहीं सुरसागर पर बारिश के बाद आसपास के क्षेत्रों से गंदा पानी आ गया। जो कि झरने सा बहता दिखा। जिसको देखन के लिए स्थानीय लोग जाने लगे जो कि हादसे को न्यौता देना सा है। सुरसागर में आने वाले पानी से कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन को कम से कम बारिश में तो सुरक्षा करनी ही चाहिए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लोग बेपरवाह होकर सुरसागर में घूम रहे है और स्थानीय प्रशासन का कोई नुमाइंदा मना तक करने वाला दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसे ही हाल एमएस कॉलेज पुलिया के पास दिखे। जहां पर एमएस कॉलेज के साइड में पुल के पास सड़क के दोनो किनारों पर भारी पानी दिखा। जिसके चलते लंबा जाम लग गया। भुट्टों के चौराहे तक जाम दिखाई दिया। वाहन चालक रेंगने पर मजबूत होते दिखे। हालांकि ही कुछ मिनटों के बाद पुलिस टीम जरूर मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बनाने में जुअी। ऐसे में इस पानी में कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।