उतराखंड के सहस्त्रधारा में बादल फटा,मंदिर डूबा,दिखाई दिया पानी ही पानी,पढ़ें खबर-dehradun district floods

dehradun district floods राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। उतराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। देहरादून के सहस्त्रधारा के नजदीक आज सुबह करीब पांच बजे के आसपास बादल फट गया। जिसके चलते तमसा नदी, कारलीगाड़ नदी, सहस्त्रधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया।

 

बादल फटने के कारण सहस्त्रधारा सहित आसपास के तपोवन,आईटी पार्क,घड़ीकैंट क्षेत्रों में पानी ही पानी हो गया। सड़कें धंस गयी और तमसा नदी के किनारे बने टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भर गया। यहां मौजूद दुकानें बह गईं। 2 लोग लापता हैं। सहस्त्रधारा में 5 लोगों को बचाया गया।

 

स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के अनुसार अलसुबह 5 बजे नदी में बाढ़ आई, पूरा मंदिर डूब गया, कई मूर्तियां बह गईं। हालांकि, गर्भगृह सुरक्षित है। पानी उतरने पर मंदिर में 2 फीट मलबा दिखा।

 

उधर, हिमाचल के मंडी के धर्मपुर बस स्टैंड में भी रात में हुई बारिश के बाद मलबा भर गया। बाढ़ में कई बसें दूर तक बह गईं। राज्य में 3 नेशनल हाईवे बंद हैं। 493 सड़कों पर आवाजाही ठप है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!