Crime News कागज सूंघते ही शरीर हो गया सुन्न और इसी दौरान की गलत हरकतें
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने आप को बाबा बताने वाले शख्स पर महिला ने जबरदस्ती करने का मामला दर्ज करवाया है। घटना चुरू के कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपेार्ट के अनुसार 22 अक्टूबर को पीडि़ता की मां के मोबाइल पर कथित बाबा का फोन आया। जिसमें उसने धार्मिक काम की तैयारी” का हवाला देकर आश्रम आने को कहा। मां ने स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मना किया। जिसके बाद बाबा ने 40 वर्षीय महिला के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल कर आश्रम आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।


महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 24 अक्टूबर को महिला उक्त स्थान के रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां बाबा खुद गाड़ी लेकर आया और उसे देर शाम अपने आश्रम ले गया। देर रात करीब साढ़े बारह बजे बाबा उसके कमरे में पहुंचा और ताबीज बनाने की बात कहकर एक कागज़ सूंघने को दिया। महिला का कहना है कि कागज़ सूंघते ही उसके शरीर में कमजोरी आ गई। जिससे हाथ-पैर सुन्न होने लगे। इसी दौरान बाबा ने गलत हरकतें शुरू कर दीं और जबरदस्ती करने का प्रयास किया।
पीडि़ता ने बताया कि बाबा लगातार दबाव डालते हुए यह तक कहता रहा कि पैसे वाली बनना है तो जैसा मैं कहूं वैसा करो और शारीरिक सम्बन्ध बनाओ। धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो जान से मारकर जंगल में दबा देगा। डरी-सहमी महिला चूरू लौटी और चूरू के कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की।



