विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी,एक नहीं दो बार थमा दिया फर्जी वीजा,फिर बोला जो करना है कर लो,पढ़ें खबर-Crime News

Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने की खबर सामने आयी है। विदेश में जॉब लगवाने के नाम पर झासा और फर्जी तक दे दिया गया और लाखों रूपए हड़प लिए। इस सम्बंध में पीडि़त ने श्रीगंगानगर के पदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

परिवादी बाबूसिंह ने बताया कि वह पदमपुर में बिजली का काम करता है। बाबूसिंह की दुकान पर कुलविंदर सिंह बुटरसर आया। कुलविंदर ने कहा कि वह परिवादी के बेटे अरुण सिंह को कुवैत भेजकर जॉब लगवा देगा, जहां लाखों रुपए की कमाई होगी। कुलविंदर ने वीजा, मेडिकल और एम्बेसी फीस का खर्च 2.40 लाख रुपए बताया। शिकायतकर्ता बाबू सिंह आरोपी के झांसे में आ गया।

कुलविंदर के कहने पर बाबूसिंह ने कुलविंदर के साथी अकबर अली के अकाउंट में 86 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह बाबू सिंह ने आरोपियों को टोटल 2 लाख 37 हजार रुपए दे दिए। जिसके बाद आरोपियों ने मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अरुण को जयपुर और अन्य जगहों पर भेजा। जब बाबूसिंह ने पूछा कि बेटा कब विदेश जाएगा, तो कुलविंदर ने टिकट बुक करने को कहा।

29 जून 2025 की दिल्ली से कुवैत की टिकट बुक कराई गई। 28 जून को बाबूसिंह अपने बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट छोडऩे गया, लेकिन वहां जांच में वीजा फर्जी निकला। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि वीजा रद्द है और अरुण को कुवैत जाने की परमिशन नहीं दी गई।

इस घटना के बाद बाबूसिंह ने कुलविंदर से संपर्क किया और उसके बेटे को फर्जी वीजा देने की बात कही। बाद में आरोपी ने पंचायत में माफी मांगकर दोबारा वीजा देने को कहा। आरोपी ने 2 जुलाई 2025 को नया वीजा भेजा, जो 3 अक्टूबर 2025 तक वैध था। लेकिन इस बार बाबूसिंह ने पहले वीजा की जांच कराई, जो फिर से फर्जी निकला। जब पैसे वापस मांगे गए तो कुलविंदर और अकबर अली ने पैसे देने से मना कर दिया और धमकी दी। आरोपियों ने कहा- जो करना है, कर लो।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!