Crime News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग के बाद फायरिंग में एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर गोलूवाला थाना क्षेत्र के 5 एलकेएस गांव में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर भिड़ गए। जानकारी के अनुसार दोनो पक्ष आपस में रिश्तेदार है। इन दोनों में पिछले काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है। देर रात 2 बजे सुभाष नायक और घायल राकेश बिश्नोई गांव 5 एलकेएस स्थित कपिल बिश्नोई की ढाणी के पास जमीन पर कब्जा करके की नियत से आए थे।
इसी दौरान दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। आपसी विवाद में पिस्तौल से फायर होने के चलते मघेवाला जैतसर निवासी सुभाष नायक की मौत हो गई। मानकसर निवासी राकेश बिश्नोई कस्सी के वार से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पीलीबंगा में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान एक पक्ष की कई महिलाओं को चोट लगी है। दोनों पक्षों के बीच में रात को लाठी भाटा जंग भी हुई। मृतक के शव को सीएचसी की मॉर्चुरी में रखवाया गया है।