You are currently viewing शहर में पानी के लिए त्राहिमाम,कांग्रेस नेता ने दी घेराव की चेतावनी

शहर में पानी के लिए त्राहिमाम,कांग्रेस नेता ने दी घेराव की चेतावनी


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में नहरबंदी के समाप्त होने के बाद भी पानी की समस्या खत्म नहीं हो रही है। घंटो इंतजार के बाद कुछ सौ लीटर ही पानी आ रहा है तो कहीं दूषित पानी आ रहा है। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता अरूण व्यास के नेतृत्व में मुख्य अधिशाषी अभियंता खेमचंद से मिलकर समस्या से अवगत करवाया गया। व्यास ने बताया कि बंगला नगर सहित शहर के समूचे हिस्से में पानी को लेकर समस्या है।

नत्थूसर टंकी , एमएम ग्राउंड टंकी, मुरलीधर टंकी , लक्ष्मीनाथ जी टंकी, गंगाशहर-भीनासर सहित शहर के प्रमुख जल वितरण केन्द्रो से बीकानेर शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे लोगों के घरों में नहीं आँखों में पानी है, आमजन को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा, कही पानी की सप्लॉई को तय समय नहीं है कही दूषित पानी घरों तक पहुँच रहा है लेकिन विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं अत: दो दिन में व्यवस्था सुधार नहीं किया गया तो मुख्य अधिशाषी अभियंता के कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।

जिस पर खेमचंद द्वारा शीघ्र उचित समाधान हेतु आश्वस्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर मौका निरिक्षण हेतु निर्देशित किया। जिस पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने जलदाय विभाग के अधिकारीयों विभिन्न क्षेत्रों का मौका मुआयना करवाकर आमजन की समस्याओं से रूबरू करवाया। इस अवसर पर रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी, जावेद खान, आसिफ पठान, अनिरुद्ध पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहें।