राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्थानीय सादुल क्लब फुटबॉल एरिना पर सोमवार से ब्ल्यू कब्स फुटबॉल लीग प्रारंभ हुई। आयोजन प्रभारी उमेश सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर -15, अंडर -13 और अंडर – 10 आयु वर्ग में खेली जाएगी। जिसमें बीकानेर सहित आसपास के इलाकों की 28 टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजन सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पहले दिन चार मैच खेले गए। पहले मैच में एम एस आर फुटबॉल एकेडमी ने वॉरियर एफ सी को 1 – 0 से हराया,
दूसरे मैच में मास्टर उदय फुटबॉल क्लब ने ड्यून्स क्लब खाजूवाला को 1 – 0 से हराया, तीसरे मैच में मेजबान सादुल फुटबॉल एकेडमी ने एम बी सी 2 को 12 – 0 से हराया तथा अंतिम मुकाबले में एम एस आर एकेडमी ने दिसा संस्थान को 6 – 0 से हराया। आज के मैचों में राजस्थान फुटबॉल एसोशिएशन से मान्यता प्राप्त रेफरी यशवर्धन राजपुरोहित, भरत ओझा, गौतम ओझा और दीपक ओझा ने मैच खेलाए। कल प्रतियोगिता में पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
Leave a Comment