You are currently viewing बिजली चोरी को लेकर कंपनी का एक्शन,करीब 50 लाख की हर माह बिजली चोरी का दावा-Bikaner News

बिजली चोरी को लेकर कंपनी का एक्शन,करीब 50 लाख की हर माह बिजली चोरी का दावा-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज बिजली कंपनी ने बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की। बिजली कंपनी ने बीकानेर शहर में कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर बिजली चोरी होने का दावा किया है। कंपनी के अनुसार हर माह करीब 50 लाख की बिजली चोरी हो रही थी। जो कि 10 ट्रांसफार्मर से वितरण की जा रही थी। कंपनी की और से आज 70 वीसीआर भरी गयी। इस दौरान सिओ सिटी,सिओ सदर,कोटगेट एसएचओ सहित 70 पुलिसकर्मियों को भारी जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।

 

वहीं बीकेईएसएल की ओर से चीफ मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौधरी और मैनेजर तपन सामंत मौजूद रहे। इस कार्रवाई के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों और कांग्रेस नेता मकसूद अहमद सहित अनेक लोगों के बीच वार्ता हुई। जिसमें फिलहाल कार्रवाई को रोकने और भविष्य में बिजली चोरी नहीं का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा कंपनी को दिया गया।

 

कंपनी के अनुसार वीसीआर नहीं भरने वालों के खिलाफ नियमों के तहत कानूनी कार्रवाइ की जााएगी। पिछले साल जुलाईग् में चोरी के खिलाफ 8 उपभोक्ताओं की वीसीआर भरी गयी थी। जिसमें से तीन ने राशि जमा कर दी थी। वहीं पांच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह बिजली चोराी मीटर टैंपरि और सर्विस में कट लगाकर की जा रही थी।