You are currently viewing शहर पर बादलों का डेरा,बारिश को लेकर आई ये खबर

शहर पर बादलों का डेरा,बारिश को लेकर आई ये खबर

राजस्थान न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। अधिकांश जिलों में कोटे की पुरी बारिश हो चुकी है। बीकानेर में करीब एक सप्ताह से बादलों का शहर पर डेरा है। कभी हल्की बूंदाबाद तो कभी ठंडी हवाएं जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर,अलवर,बारां,भीलवाड़ा,बूंदी,दौसा,जयपुर,झुझूनं,कोटा,सवाई माधोपुर,सीकर,टोंक,बीकानेर,चुरू,नागौर में बारिश हो सकती है।