HTML tutorial



बच्चे बनेंगे कृष्ण-राधिका,कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन














राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को लेकर हर और तैयारियां की जा रही है। इसी के चलते आज मुक्ताप्रसाद के भैरव पार्क म्ें होने वाले कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और पूर्व यूआईटी चेयरमेन महावीर रांका,अंकित भारद्वाज  ने इस पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम संयोजक नेहा सारस्वत ने बताया कि यह कार्यक्रम बीते तीन-चार वर्षो से सेक्टर नंबर 13 के बटुक भैरव पार्क मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी के रूप में बच्चे और बच्चियों इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और भजन व गीत पर प्रस्तुति दी जाएगी।
इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर संगीता सारस्वत जिज्ञासा और भाजपा नेता राजकुमार किराडू,पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य,दुर्गा शंकर आचार्य,मालचंद सुथार,युवा देहात अध्यक्ष जसराज सिवर व सुमित सारस्वत आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!