राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में लाखनसर निवासी अन्नाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह बाइक पर अपनी पत्नी को लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। इसी दौरान ठुकरियासर बस स्टैड पर उसकी पत्नी बाइक से उतर रही थी। इसी दौरान कार चालक गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने टक्कर मार दी। प्रार्थी ने बताया कि जिससे वह नीचे गिर गए। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी को पीछे करते समय फिर से टकर मारी और फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बस स्टैंड के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर,दपंति चोटिल
