राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कलयुगी बेटे द्वारा पिता की हत्या की खबर सामने आयी है। कलयुगी बेटे ने सिर पर लाठी से वार कर पिता की हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली खबर बांसवाड़ा के अबापुरा थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर एक पुत्र ने अपने पिता के सिर पर ल_ से दनादन वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल पिता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार खंडियादेव गांव में नारायण पुत्र तिजिया की पत्नी की मृत्यु के बाद पगड़ी रस्म का कार्यक्रम था। रात्रि में नारायण ने अपने पुत्र वासु से देरी से आने का कारण पूछा। जवाब देने की बजाय वासु ने गुस्सा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान वासु ने अपने पिता के सिर पर ल_ से दनादन वार कर दिए। इससे नारायण के सिरबसे खून की धार फूट पड़ी। मौके पर लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान वासु फरार हो गया। पुलिस ने वासु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैञ उसकी तलाश की जा रही है।
कलयुगी बेटे ने अपने पिता के सिर पर लाठी से किए वार और कर दी हत्या
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment