You are currently viewing दिल्ली से बीकानेर आ रहे व्यवसायी को आया गैंगस्टर का मैसेज और मांगी फिरौती-Bikaner News

दिल्ली से बीकानेर आ रहे व्यवसायी को आया गैंगस्टर का मैसेज और मांगी फिरौती-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार गैंगस्टर के नाम से कॉल कर फिरौती मांगी जा रही है। शनिवार को बीकानेर शहर के व्यवसायी ने ऐसी ही रिपोर्ट पुलिस को दी है। जिसके बाद एतिहात के तौर पर व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ायी गयी है। जेएनवीसी में रहने वाले व्यवसायी पीयूष शंगारी ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

व्यवसायी ने रिपोर्ट देते हुए बताय ािक 2 जुलाई को वह यूरोप से भारत आए और दिल्ली से कार मूें सवार होकर बीकानेर आ रहे थे। इसी दौरान उसके पास गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मोबाइल पर वचुर्अल कॉल आया और 5 करोड़ की फिरौती मांगी। जिस पर व्यवसायी ने फोन काट दिया। जिसके बाद उसे रोहित गोदारा के नाम से वॉइस नोट भेजा गया। इस वॉइस नोट में व्यवसायी से फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी और जान से मारने की धमकी दी।

 

व्यवसायी के अनुसार 4 जुलाई को फिर से एक वॉइस नोट मिला। जिसमें धमकी दी गयी है। जिसके बाद व्यवसायी ने रिपोर्ट दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज व्यवसायी को सुरक्षा दी गयी है। बता दे कि बीते दिनों भी गंगानगर में भाजपा नेता को ऐसा ही धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें उससे रंगदारी की मांग की गयी है। बता दे कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पहले भी कई सर्राफा,हवाला कारोबारी और सटोरियों को ऐसे धमकी भरे कॉल आ चुके है।