Bollywod update
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कई फिल्मों में अपने अभिनय से अलग छाप छोडऩे वाले बालीवुड़ के अभिनेता का शनिवार को निधन हो गया। जिसके बाद बॉलीवुड़ में शोक की लहर छा गयी। शनिवार को एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम लाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पिछले कुछ समय से मुकुल बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि अस्पताल और परिवार की तरफ से निधन की वजह नहीं बताई गई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे।
मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना, ‘आर राजकुमार और ‘जय हो जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

Leave a Comment