Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हाईवे पर बस में पीछे से बाइक के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेनीसर की है। जहां पर फांटे के पास एक बस के पीछे से तेज गति की बाइक जा भिड़ी। बाइक के भिड़ जाने से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार लाछड़सर से जोधासर की और जा रहे थे। घायलों में एक बालक,पुरूष और महिला भी है।