Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलगाड़ी के दो कोच के पटरी से उतर जाने और एक के ऊपर एक कोच के चढ़ जाने की सूूचना के साथ ही हड़कंप मचा। खबर बीकानेर के रेलवे मंडल के जामसर की है। जहां पर हड़कप मच गया। खबर मॉक ड्रिल से जुड़ी है। जामसर स्टेशन यार्ड में सुबह 11 बजे से सवा बारह बजे तक मॉक ड्रिल की गई। गाडी संख्या 19720 जामसर स्टेशन से गुजर रही थी और स्टेशन मास्टर गाड़ी वॉच कर रहा था इस दौरान स्टेशन मास्टर ने देखा कि यार्ड से गुजर रही गाडी के पिछले 2 कोच डिरेल हो गए हैं । इस स्थिति को देखकर स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों को कंट्रोल के माध्यम से सूचना दी


इसके बाद अधिकारियों ने सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन एवं दुर्घटना राहत गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया। अधिकारियों ने रेलवे अस्पताल लालगढ़, राजकीय अस्पताल बीकानेर, अग्निशमन विभाग,स्काउट गाइड एवं सिविल पुलिस बल को सहयोग के लिए तत्काल सूचित किया गया।
घटनास्थल पर एक स्लीपर कोच दूसरे स्लीपर कोच के ऊपर चढ़ा हुआ था द्य इस स्थिति को देखकर सभी बचाव दलों, दुर्घटना राहत गाडिय़ों ने त्वरित गति से कार्य शुरू किया। इसमें एनडीआरएफ की टीम ने टीम के सदस्यों ने अपनी सूझबूझ में मॉडर्न तकनीकी मशीनों से त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में महती भूमिका निभाने का प्रदर्शन किया।
इस घटना में कुल 30 व्यक्ति घायल हुए जिनको बाहर निकालकर उपचार किया गया। इसमें कुछ घायलों को निजी प्राइवेट हॉस्पिटल एवं स्थानीय सरकारी अस्पताल में भी उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया। इस मॉकड्रिल में कुल 7 एम्बुलेंस पहुंची जो रेलवे, राजकीय एवं प्राइवेट हॉस्पिटल, 108 एम्बुलेंस की सर्विस सम्मिलित थी। इस प्रक्रिया में चिकित्सा विभाग द्वारा घरेलू की एक सूची तैयार की गई जिसमें रेलवे स्टाफ निश्चित किया कि कोई भी घायल अब इन कोचों में नहीं बचा है।






