Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के नशे में सड़क किनारे सो जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के धरणीधर के पास रोड़ किनारे 7 दिसंबर की है। इस सम्बंध में नाथ सागर रहने वाले रामचन्द्र जीनगर ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश शराब पीने का आदि था। इसी के चलते शराब के नशे में वह सड़क किनारे पर सो गया और उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने किसी भी तरह के अपराध या शक की बात से मना किया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



