होटल पर दबिश देकर पकड़ा एशिया कप पर सट्टा,छह गिरफ्तार-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एशिया कप के मैच पर चल रहे सट्टे पर पुलिस ने दबिश देकर 6 को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर होटल में दबिश देकर यह सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में हुई।

 

पुलिस टीम ने नोखा में गोविन्दम होटल के रूम में एशिया कप के श्रीलंका व हांगकांग किकेट मैच पर अवैध सट्टा/जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमित, भगवान, जगदीश, दिलीप जैन, महेश पवार, पूनम को गिरफ्तार कर आोपियों के कब्जे से 164400 रूपये सट्टा राशि व सट्टा में प्रयुक्त मोबाईल/ डीवाईस जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश भादू, कांस्टेबल सतीश, तेजाराम, बाबूलाल शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!