Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों मंत्री किरोड़ी मीणा के एक्शन के बाद एक बार फिर बीकानेर जिले में बायोडीजल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस थाना टीम ने की है। पुलिस टीम ने कल रविवार को रासीसर में एक पिकअप को जब्त किया था। इस पिकअप के साथ पुलिस ने रूपाराम को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने रूपाराम से पूछताछ की तो रूपाराम ने उक्त पकड़े गए माल को रिको बीकासर क्षेत्र से लाना बताया। जिस पर पुलिस ने बताएं गए जगह पर रेड़ की। रेड़ में अंडरग्राउंड में गोदाम बनाया हुआ था। जिसमें तीन टैंक लगे हुए थे। इन तीनों टैंक से पुलिस ने कुल 30 हजार के करीब बायोडीजल जब्त किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है ।कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसओ और नोखा पुलिस टीम शामिल रही।





