Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। सरकारी जमीन से जिप्सम चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा पुलिस थाने में हमीरवास निवासी सुमित्रा देवी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र करणीसर के परिसर से जिप्सम का अवैध खनन कर जिप्सम चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








