Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा से जुड़ी है। जहां पर काकड़ा जीएसएस सैकंड पर रविवार शाम को करंट की चपेट में आने से विद्युत ठेका श्रमिक की मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार चिताना निवासी दानाराम एलएनटी कंपनी का श्रमिक था। वह शाम को जीएसएस पर करंट की चपेट में आ गया। उसे जिला अस्पताल में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। परिजन विभिन्न मांागे को लेकर धरने पर बैठ गए है।






