Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बैंक में सेंधमारी कर बंदू और कारतूस चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में शाखा प्रबंधक शिवा पांड़े ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार चोरी 13-14 की रात को हुई। भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बीकमपुर में अज्ञात चोर ने घुसकर एक लाइसेंसी 12 बोर बंदूक और 27 कारतूस चोरी कर ले गए।


चोर शाखा के पीछे की तरफ से घुसते हुए पहले ग्रिल गेट और शटर तोड़ा, उसके बाद कैशरूम का ग्रिल तोड़कर अंदर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर लगभग रात्रि 11:50 बजे शाखा में दाखिल हुए थे। अंदर प्रवेश करने के बाद आरोपियों ने कैमरे बंद कर दिए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया और जांच एसआई मनीराम गोदारा को सौंपी।






