Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंडरब्रिज का बैरियर टूटकर नीचे गिरने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के बीकानेर रोड़ अंडरपास की है। जहां पर अचानक रेलवे अंडरपास का लोहे का बैरियर एक साइड से टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय यह टूटकर गिरा नीचे कोई वाहन नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था।



बैरियर टूटकर गिरने के कारण आवागमन बाधित हो गया और यातायात व्यवस्था बिगड़ती हुई दिखी। बता दे कि नोखा में रेलवे द्वारा एलए आकार का पुल निर्माण हो रहा है। जिसके चलते इस अंडरपास पर यातायात लोड़ भी बढ़ा हुआ है। ऐसे में अंडरपास के दोनो और वाहनों का जाम लगने की स्थिति बन रही है।



