Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यापारी से माल ले लेने और फिर गाली गलौच करते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में व्यापारी ने गंगाशहर पुलिस थाने में व्यापारी ने गुरुग्राम निवासी व्यापारी अनिल कुमार सिंगची और उनकी फर्म अनिल कुमार सिंगची ब्रदर्स पर धोखाधड़ी, गबन और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादी ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज करवाया है।


परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार उनकी फर्म पिछले 2-3 वर्षों से आरोपी की फर्म को पापड़, बड़ी और अन्य खाद्य उत्पाद थोक में सप्लाई करती रही है। विश्वास के आधार पर नियमित लेन-देन के चलते आरोपी पर भरोसा बढ़ा। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने मार्च 2025 में एकमुश्त माल भेजने का प्रस्ताव रखा।
प्रार्थी के अनुसार, 18 मार्च और 2 अप्रैल 2025 को करीब 2 लाख 2 हजार 975 रुपये का माल आरोपी को भेजा गया, लेकिन भुगतान तय अवधि तक नहीं किया गया। कई बार तकादा करने और फोन पर संपर्क के बावजूद आरोपी ने रकम नहीं लौटाई। परिवादी के अनुसार जब भुगतान को लेकर सख्त तकादा किया गया, तो आरोपी ने माल की गुणवत्ता पर झूठे बहाने बनाकर रकम देने से इनकार कर दिया। बाद में बीकानेर फर्म ने 24 जुलाई 2025 को विधिक नोटिस भेजा, जिस पर आरोपी ने 25 दिन में बीकानेर आकर भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में वह भी झूठा साबित हुआ।
मामला तब गंभीर हो गया जब 28 अगस्त 2025 को आरोपी की ओर से प्रार्थी व उसके परिवार को धमकी भरे फोन आए। आरोप है कि आरोपी ने प्रार्थी की पत्नी से अभद्र भाषा में बात की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






