Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गांव में विकास कार्य को रूकवाने और सरपंच को अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कंवलीसर सरपंच प्रशासक नेमीचंद मेघवाल ने 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना 8-9 की रात को तीन बजे के आसपास मेघवालों के मोहल्ले कंवलीसर की है। परिवादी ने बताया कि रात को तीन बजे उसे सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा। जहां पर आरोपी पहले से खड़े थे। परिवादी ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा था। परिवादी के अनुसार जब वह पहुंचा तो आरोपियों ने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तु यहंा कैसे आया और हिम्मत कैसे हो गयी।
इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो अंजाम बुरा होगा। परिवादी ने बताया कि आरोपी इस दौरान मौके से 9 सीमेंट के कट्टे पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



