Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लंबे सघंर्ष के बाद ढ़ोला मारू होटल के सामने से ट्रोमा सेंटर के लिए सड़क बनने जा रही है। जिसके लिए सरकार और प्रशाासन की तरफ से स्वीकृति और टेंडर जारी हो चुके है। जिस पर काम भी शुरू हो गया है लेकिन एक बार फिर इसमें अडग़ा डालने की संभावना जताई जा रही है। निवर्तमान पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया कि लंबे सघंर्ष और पूर्व संभगीय आयुक्त नीरज के. पवन के प्रयासों से सड़क की स्वीकृति मिल गयी और काम शुरू हो गया है लेकिन फिर से कुछ राजनीतिक प्रभाव वाले लोग इसमें अडग़ा लगाने की जुगत में लग गए है।


विश्नोई ने कहा कि आमजन को इस सड़क के बनने से आराम मिलेगा लेकिन राजनीतिक प्रभाव वाले लोग ऐसा नहीं चाहते है इसलिए फिर से साजिश शुरू हो गयी। विश्नोई ने चेतावनी दी कि अगर इसमें फिर से कोई बाधा उत्पन्न की गई तो हम तैयार है।
बता दे कि ढ़ोला मारू होटल के सामने से ट्रोमा सेंटर के लिए सड़क को लेकर लंबे समय से सघंर्ष हो रहा है। मनोज विश्नोई भी लगातार इसकी मांग करते रहें। बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहे नीरज के. पवन के समय इसके लिए राह आसान हुई थी।



