Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पवन नायक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी नाबालिग को भगा ले गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हैदराबाद से दस्तयाब किया था।


जिसके बाद नाबालिग के मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए थे। जिसमें नाबालिग ने बताया था कि आरोपी युवक से जबरन अपहरण करके बंधक बनाकर ले गया था। नाबालिग ने दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में गुमशुदगी को पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले की जांच की और पवन को गिरफ्तार किया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।



