Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के आगे खड़ी बाइक को आग लगाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के उदासर में 25 सितंबर की है। इस सम्बंध में उदासर निवासी श्यामालाल नायक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि वह बाजार से घर पर आया और बाइक को खड़ी किया। जिसके बाद दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगा दी। जिससे उसकी बाइक पुरी तरीके से जल गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






