श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान,आप भी करें आवेदन-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवी संस्था द्वारा गत वर्ष की भांति इस बार भी जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा ने बताया कि इस बार स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अजमीढ़ जयंती की पूर्व संध्या पर 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले की स्वर्णकार समाज की उन विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने 30 सितंबर 2024 के बाद 10वीं/ 12वी में 75त्न से अधिक अंक प्राप्त किए हो तथा स्नातक/अधिस्नातक सहित अनेक विषयां में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके साथ ही राजकीय सेवा में नियुक्त हुए हो अथवा राज्य या राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। इसके साथ ही स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

 

एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि योग्य प्रतिभागी आवेदन पत्र अध्यक्ष मनीष लांबा के मोबाइल नंबर 8955111100, एडवोकेट अनिल सोनी 9252063223,श्रवण कुकरा 9413374589 अथवा शिवकमल जोड़ा के नंबर 98295 66594 पर संपर्क करके घर बैठे पीडीएफ में प्राप्त करके भरा हुआ आवेदन पत्र अंकतालिका अथवा नियुक्ति पत्र के दस्तावेजों के साथ 25 सितंबर तक संस्था के नजदीकी कार्यकर्ताओं को जमा करवा सकते है। फॉर्म पूर्ण भरे हुए ओर हार्ड कॉपी में ही स्वीकार किये जाएंगे। श्रवण कुकरा ने बताया कि आवेदन 25 सितंबर के बाद किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!