Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के एक्शन के बाद एक बार फिर स्कूल परिसर में संदिग्ध गाड़ी को जब्त किया गया है। खबर नोखा के रासीसर गांव की है। जहंा पर एक प्राइवेट स्कूल में एक पिकअप गाड़ी मिली है। जिसमें नकली बायोडीजल होने का अंदेशा है।


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सूचना मिली थी नोखा क्षेत्र के रासीसर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बायोडीजल के नाम पर इंडस्ट्रियल ऑयल का गोरखधंधा हो रहा है। उन्होंने रात को ही संभागीय आयुक्त को फोन करके तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उसके बाद नोखा थाना एसएचओ अरविंद भारद्वाज टीम सहित मौके पर पहुंचे तो स्कूल परिसर में एक पिकअप मिली,
जिसमें ऑयल लदा हुआ था। इस मामले में ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करने का अधिकार डीएसओ और सीओ स्तर के अधिकारी को होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना एएसपी कैलाश सिंह सांदू को दे दी। डीएसओ और सीओ के निर्देशन में गाड़ी जब्त कर ऑयल के सैंपल लिए जाएंगे।



