Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र पुनरासर बाबे के चढ़ाई गई ध्वजा को लेकर सुर्खियों में है। भादवे के मेले में हजारों भक्तों ने अपने इष्ट के प्रति आस्था के चलते मंदिर में ध्वजा चढ़ाई गयी। जिसको अब गंाव के बीड़ में फेंक दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए आक्रोश जताया।
युवाओं का कहना है कि आस्था के चलते मंदिर में लोग बाबा के ध्वजा चढ़ाते है। जिन्हें ऐसे फेंकना गलता है। जिसके चलते जैसे ही इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट को लगी तो मंदिर ट्रस्ट की और से फेंकी गई ध्वजा को वापस मंगवाया है और जानकारी के अनुसार अब मंदिर प्रांगण में ही इसे परंपरा के अनुसार जमीदोंज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।