पुलिस ने पैटर्न में किया बदलाव,आज रात की गश्त में इन अधिकारियों को जिम्मेवारी-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। त्यौंहार के मद्देनजर पुलिस ने आमजन की सुरक्षा के लिए इस बार पैटर्न में बदलाव किया है। दीपावली तक हर दिन शहर से गांव तक गश्त होगी। गश्त में हथियारबंद जवान भी साथ रहेंगे। रात में पुलिस के अधिकारी गश्त का निरीक्षण करेंगे। इतना ही नहीं सीओ, थानाधिकारी और ड्यूटी ऑफिसर हर दिन ड्यूटी पर रहेंगे। हर दिन अधिकारियों की रोटेशन के तहत ड्यूटी लगेगी ।

 

अभय कमांड एंड पुलिस कंट्रोल रुम में गश्त की निगरानी के लिए एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जो हर गतिविधि की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को करेगा। दीपावली तक ढाबों की नियमित चेकिंग जाएगी। इसके लिए सम्बधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए । थाने की टीम हर दिन होटल में ठहरने वालों का रिकॉर्ड उनके दस्तावेज़ की जांच करेंगी । वे यहां किस काम से और किससे मिलने आया इसकी पूरी डिटेल ली जाएगी।

 

पुलिस होटल-ढाबों का पूरा रिकार्ड अलग से एक रजिस्टर में संधारण करेंगी। गश्त के बदले पैटन में पुलिस द्वारा हर रोज नाइट ड्यूटी के अधिकारियेां की जानकारी आमआदमी के लिए दी जा रही है। इसी क्रम 10 अक्टूबर को सिओ सिटी गंगाशहर पार्थ शर्मा को जनरल चैकिंग अधिकारी,कनिष्ठ नगर गश्त चैकिंग अधिकारी के रूप में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण और मॉर्निंग गश्त अधिकारी एसआई मोनिका को जिम्मेवारी दी गयी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!