Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना शिवबॉडी क्षेत्र की है। जहां पर आज देर शाम को स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें दो लोगों के चोटेंं आयी है। लगातार एक ही स्पॉट हो रहे हादसों के कारण गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम भी मौैके पर पहुंची और समझाईश कर जाम को खुलवाया गया। इसको लेकर भाजपा के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शाकद्धीपीय ने बताया कि आए दिन इस जगह पर सड़क हादसे होते है।
बीते दिनों भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। कई बार प्रशासन को इस जगह पर स्पीड़ ब्रेकर और बेरिकेड का निवेदन करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें। नरेश ने बताया कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौका मुआयना करवाकर ब्रेकर बना दिए जाएंगे और बेरिकेड़ भी लगा दिए जाएंगे । प्रदर्शन में दीपेंद्र सिंह,सोनू सिंह, अनमोल,उदय, विजय, राहुल, पंकज, मनोज, निरंजन, चंद्रप्रकाश, देवकिशन आदि युवा मौजूद रहे।