करीब 8 महीने में 2 हजार से अधिक अवैध कनेक्शन काटे गए,दर्ज होगा मुकदमा और भरना होगा जुर्माना-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जलदाय विभाग की जल वितरण पाइप लाइन व राइजिंग मैन में उपभोक्ताओं द्वारा किए गए अवैध कनेक्शन काटने और शास्ती लगाने की कार्यवाही प्रगति पर है। विभाग के अधीक्षण अभियंता खेम चंद सिंगारिया ने समस्त अधिशासी, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को अवैध कनेक्शन काटने एवं बकाया राजस्व की वसूली की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभियंता अपने क्षेत्र के सभी अवैध कनेक्शन काटेंगे एवं इन्हें विच्छेद अथवा शास्ती लगाएंगे

 

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 1 अप्रैल से अब तक 2023 अवैध जल संबंध विच्छेद किए गए। पिछले सप्ताह बीकानेर शहर के मुरलीधर व्यास कॉलॉनी, चौंखुटी मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती, चौधरी कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती, लाल गुफा रोड, धोबी तलाई, रानी बाजार, जेल रोड, विनायक नगर, भीनासर आदि क्षेत्रों में 27 अवैध जल संबंध विच्छेद किए गए।

 

उन्होंने अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी रिर्पोट दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध जल संबंध विच्छेद करते समय किसी प्रकार की सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचता है, तो उसकी भरपाई उपभोक्ता से करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने एवं जब से उक्त कनेक्शन अवैध रूप से चल रहा है, तब से लेकर वर्तमान तक की शास्ती राशि उपभोक्ता से वसूल किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगातार अवैध जल संबंध विच्छेद करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने आमजन नागरिकों से अपील है कि अपने अवैध जल संबंध को विभाग के नियमानुसार नियमित करवाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!