Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जहर खाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर की शाम को तोलाराम चक्की के पास की है। इस सम्बंध में महावीर दास ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे चन्द्रभान पुत्र महावीर दास नेगलती से जहर का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।