Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बजरी की खान में दबने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसको लेकर मृतक के रिश्तेदार ङ्क्षजदा देवी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई रविन्द्र बजरी की खान पर ड्यूटी पर था और निगरानी कर रहा थाा। 21 सितंबर की अलसुबह जब मौके पर जाकर नत्थुराम ने देखा तो निगरानी की जगह पर प्रार्थिया का भाई रविन्द्र नहीं मिला। आसपास पता किया तो बजरी के नीचेख्दबा हुआ मिला। जिसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
