Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रात के समय में बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतार देने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के कुंभाना बास से जुड़ी है। जहां पर राउराम के बाड़े में बकरियां बंधी हुई थी। इसी दौरान रात केे समय में शिकारी कुतों ने हमला कर दिया। इस हमले में बकरियों को बुरी तरीके से नोचते हुए मार दिया। बकरियों के शिकार से गरीब व्यक्ति को 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। टीम ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने ओर नगर पालिका से शिकारी कुत्तों को पकडऩे की मांग की है।





