Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूलों में दीपावली को लेकर छुट्टियां हो गयी है। यह अवकाश करीब 12 दिनों का होने जा रहा है। ऐसे में अब 25 अक्टूबर से शैक्षिक गतिविधियां शुरू होगी। दरअसल, पूर्व में मध्यावधि अवकाश 16 से 27 अक्टूबर को निर्धारित थे। लेकिन राज्य सरकार की अनुमति के बाद शिक्षा निदेशालय ने शिविरा पंचांग में संशोधन कर मध्यावधि अवकाश की तिथियां 13 से 24 अक्टूबर को निर्धारित की है। वही द्वितीय परख 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। उधर, मध्यावधि अवकाश को लेकर डीईओ माध्यमिक किशन दान चारण ने भी निर्देश जारी किए हैं।
दीपावली अवकाश के तहत शिविरा पंचांग के मुताबिक जिले के निजी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन नहीं किया जाएगा। सभी निजी स्कूलों को शिविरा पंचांग की पालना करनी होगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि मध्यावधि अवकाश में किसी भी निजी स्कूल के खिलाफ शैक्षिक गतिविधियां संचालित करने की शिकायत मिली तो संबंधित स्कूल के खिलाफ गैर सरकारी शिक्षण संस्थान अधिनियम 1989, 1993 तथा संशोधित 2011 के तहत करवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने शिविरा पंचाग की पालना के लिए समस्त मुख्य जिलाशिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया है।



