Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चारपाई पर होटल के बाहर शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर होटल के बाहर चारपाई पर शव मिला है। थानाधिकारी गोविंद चारण ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थितत बाईपास पर यह शव मिला है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में भिजवाया गया है। पुलिस ने मौके की कार्यवाही पूरी कर शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।








