Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्हाट्सअप गु्रप में पटवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में पटरवारी बजरंग लाल सियाग ने नवल किशोर कड़वासरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त बजरंग लाल सियाग ने बताया कि आरोपी नवल हिस्ट्रीशीटर है। बुधवार रात को आरोपी ने गांव के एक सार्वजनिक वॉट्सएप ग्रुप पर अपनी आवाज में एक वॉइस नोट भेजा।


वायस नोट में उसने पटवारी और उसके परिवार को घर में घुसकर जान से मारने और घर को नष्ट करने की धमकी दी है। उनके अपशब्दों का भी प्रयोग किया। यह वॉइस नोट ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने पटवारी को भेजा। पीडि़त ने आशंका जताई है कि नवल किशोर उन्हें राजकार्य करते समय न्यायालय में गवाही बदलने के लिए जान से मारने का प्रयास कर सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






