Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचानक सीने में दर्द होने और दिल का दौर पडऩे से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड़ में 9 अक्टूबर की शाम को 4 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में सुनील चांवरिया ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता मुकेश को अचानक से शाम को दिल में तेज दर्द हुआ और दिल का दौर पड़ा। जिन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








