Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग को जबरदस्ती उठाकर ले जाने और मारपीट कर पटककर चले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सलुंडिया में 9 अक्टूबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में नाबालिग ने महेन्द्र,विकास,सचिन,अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोप उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपी उसे गांव के पास पटककर चले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








