Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भैरूजी दर्शन के लिए गए व्यक्ति के जेब से हजारों रूपए पार हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नयाशहर थाना क्षेत्र के बिन्नाणियां चौक निवासी बच्छाराम पुत्र द्धारकादसा ने हदां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सियाणा भैरूजी मेले की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके दादा जुगलकिशोर सियाणा भैरूजी के मेले में गए हुए थे। जहां पर किसी व्यक्ति ने उसके दादा की जेब काट ली। परिवादी ने बताया कि उसके दादा की जेब में 25 हजार रूपए थे जो कि अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।