Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शादी में खाना खाकर निकले व्यक्ति पर सरिए से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में जलालसर निवासी शकील शाह पुत्र शरीफ शाह ने ईरफान,सतार खां,शोकत खां,फारूक खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 नवंबर को जलालसर की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह गांव में अपने किसी परिचित की घर पर शादी समारेाह में खाना खाकर बाहर निकला था। इस दौरान पास में ही एक दुकान पर आरोपियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने सरिए से वार किया। जिससे उसके अंगुली पर चोट लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामकेश को दी है।



